
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले की जांच में अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत भी फंस गई हैं। उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है और 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर होने के लिए कहा है। राखी जिस एपिसोड में नजर आई थीं, उसमें महीप सिंह, आशीष सोलंकी, यशराज और बलराज घई भी दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने कहा था कि उन्हें वहां आने के लिए पैसे दिए गए थे। अब एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है।
पैसे देकर मुझे इंटरव्यू में बुलाया गया था
अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू किया है।’ इस बारे में बात करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने समन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तों… हैं न? आप मेरे को वीडियो कॉल कर लो, मैं आपको सारे सवाल के जवाब देने के लिए तैयार हूं कि मैं एक आर्टिस्ट हूं। मैंने किसी को गालियां भी नहीं दी है जो रेप केस पेंडिंग है उस पर ध्यान दो।’
वीडियो में आगे राखी सावंत ने कहा, ‘मैं तो फुकरी हूं, मैं तो भिखारन फुकरी, मेरे पास तो एक रुपए भी नहीं कि आपको दे सकूं। मैं तो दुबई में रहती हूं। क्या करोगे मुझे बुलाकर? कोई फायदा नहीं है। प्लीज क्रिमिनलों को सजा दो यार। हमने तो कोई गुनाह नहीं किया है… मैं तो व्हाइट कॉलर हूं।’ सोशल मीडिया पर राखी का ये वीडियो छाया हुआ है, जिसके बाद से एक्ट्रेस में बनी हुई हैं।