
दुनिया की एक करोड़पति महिला ऐसी है, जिसके बैंक अकाउंट में 43 करोड़ से भी ज्यादा रुपये हैं। लेकिन वह इतनी कंजूस है कि बिल्लियों वाला खाना खाती है । इस करोड़पति महिला का नाम ऐमी एलिजाबेथ है।अमेरिका की सिटी लास वेगास दुनिया की सबसे महंगी सिटी है। उसमें रहने वाली यह महिला इतनी मक्खीचूस है कि बिलकुल भी पैसे खर्च नहीं करना चाहती। यह महिला इस शहर में सिर्फ 80,000 रुपये प्रति महीने खर्च करती है। महिला कम से कम खर्चे में अपना काम चलाती है।
आखिर कौन है ऐमी एलिजाबेथ ?
ऐमी एक सफल रियल एस्टेट इन्वेस्टर , राइटर और कारोबारी हैं। उन्होंने एक अमेरिकन रियलिटी शो TLC में अपनी कंजूसी के बारे में बातचीत की। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए। ऐमी को देख कर लोग कह रहे है कि मक्खीचूस कहावत सुनी थी लेकिन ये महिला तो सच में मक्खीचूस निकली।
ऐमी कैसे बचाती है पैसे ?
आमतौर पर बिल्ली के लिए मिलने वाली मछली, सस्ती होती है। सामान्य मछलियां महंगी होती हैं और उनकी गुणवत्ता भी सही होती है। ऐमी बिल्लियों को दिया जाने वाला खाना खाती है, वही मेहमानों को भी खिलाती है। वह कभी डिब्बाबंद सामान नहीं खरीदती है क्योंकि उसे खुला खाना ज्यादा सस्ता मिलता है। ऐमी कहती हैं कि लोगों को यह अजीब लगता होगा लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है, क्योंकि इससे पैसे बचते हैं।