देशन्यूज़राज्य

गुजरात के सूरत में 6 मंजिला ईमारत गिरने से 7 लोगों की मौत, कई लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका

बीते कुछ दिनों में ईमारत, पुल आदि गिरने की संख्या काफी बढ़ गई है। वही, एक तरफ गुजरात के सूरत में एक बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा हुआ है। सूरत के सचिन इलाके में एक 6 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और इन सातों लोगों के शवों को बरामत कर लिया गया है। वही, इस 6 मंजिला बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दब गए है। यही नहीं, अभी और लोगों के भी मलबे मे दबे होने की आशंका बताई जा रही है। बचाव कार्य की टीम मलबे को हटाकर जांच में जुटी हुई हैं।

आपको बता दे की जानकारी में यह सामने आया है कि सूरत के जो बिल्डिंग गिरी है वह सिर्फ आठ साल पुरानी थी। यह बिल्डिंग 2016 में बनी थी। ऐसे में यह सवाल उठता है की क्या बहुमंजिला बिल्डिंग के निर्माण में सही सामग्री का इस्तेमाल नहीं हुआ था। इस बिल्डिंग में छह परिवारों के रहने की बात सामने आई है। इस बिल्डिंग की ऊंचाई छह मंजिला थी और सूरत के जिस इलाके में यह घटना हुई वह सूरत महानगरपालिका (SMC) में आता है।

इमारत के ढहने से करीब 15 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत के ढहने की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इमारत गिरने की वजह अभी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई।

वही, एक तरफ सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव ने अपना काम शुरू कर दिया। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है। कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने यह भी कहा की एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है। साथ मे यह भी कहा इमारत का निर्माण 2017-18 में किया गया था। इस बिल्डिंग के जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दे दिया था और इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली भी कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे और यह भी बताया जा रहा है कि इमारत का मालिक विदेश में रहता है।

Related Articles

Back to top button