देश
चोरों ने समान चोरी कर जलाया रामचरित मानस | Thieves stole and burnt Ramcharit Manas | Hindu Epic

बलिया शहर के विवेकानंद कॉलोनी में रविवार रात एक अजीब सी चोरी की घटना हुई। जहाँ चोर एक घर के मन्दिर से सोने चाँदी और ताम्बे के बर्तन इक्कठे करके ले गए लेकिन अचम्भित करने वाली बात ये है की धार्मिक पुस्तक रामचरितमानस और भागवदगीता को आग लगा गए । जब सुबह मंदिर वाले कमरे से धुंवा निकलता दिखा तो पता चला की धार्मिक पुस्तके जल रही है। तभी पीड़ित परिवार तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।