‘मेरे PS ने गलती की है तो कर लें गिरफ्तार…’ NEET पेपर लीक मामले में बोले तेजस्वी यादव

NEET Paper Leak के मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पर्सनल सेक्रेटरी की भूमिका सामने आने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उसकी गलती है तो सरकार उसे गिरफ्तार कर ले मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
दरअसल NEET पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी बीच बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को घेरते हुए उनके Personal secretary प्रीतम कुमार पर आरोप लगाया था। विजय सिन्हा के अनुसार तेजस्वी यादव के PS प्रवीण कुमार का संबंध पेपर लीक के मास्टरमाइंड से है और उन्होंने उसके लिए गेस्ट हाउस बुक किया था। इसी पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि , ‘PA, PS सबको CM बुलाए और पूछताछ करले, EOU ने कुछ नहीं कहा है हमारे PA पर, ये तो सिर्फ विजय सिन्हा बोल रहे हैं लेकिन CM को मैं कहता हूं कि मेरे PA को बुलाकर पूछताछ कर ले।’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘किंगपिन को बचाना चाहते हैं इसलिए मामले को घुमा रहे हैं, तस्वीर सामने आई है सम्राट चौधरी के साथ आरोपी की, उस पर क्या बोलेंगे, बुला ले मेरे PA को और अगर गलती की है तो गिरफ्तार कर लें, हमको कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मेरा नाम घसीटने से कुछ नहीं होगा।’ तेजस्वी ने कहा पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद है उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।’