
Education News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें शिक्षा विभाग से सम्बन्धित स्कूलों की सुविधाओं, शिक्षकों की कमी और डिजिटल शिक्षा पर बात की और अहम फैसले लिए गए ।
Delhi CM: इस बैठक में दिल्ली सरकार रेखा गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में प्रैक्टिकल एजुकेशन को बढ़ावा देना होगा ताकि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित हो और वे विषयों को बेहतर ढंग से आसानी से समझ सकें।स्कूलों की साइंस लैब को अत्याधुनिक बनाया जाए। साथ ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों, कक्षाओं और शौचालयों की मरम्मत को लेकर सख्त आदेश दिए हैं ।
प्रशिक्षित शिक्षक का प्रस्ताव
बैठक में शिक्षा के साथ साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर भी चर्चा हुई और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आदेश दिया कि सभी सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर शिक्षक जल्द से जल्द नियुक्त किए जाएं और प्राथमिक से माध्यमिक स्तर तक हर विषय के लिए प्रशिक्षित और प्रेरित शिक्षक जरूरी हैं।
सुविधाएं क्या क्या हैं?
राजधानी दिल्ली में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए 2000 स्मार्ट क्लासरूम के निर्माण और संचालन को तेजी से पूरा करने के लक्ष्य बनाया है ताकि हर क्लासरूम में इंटरनेट कनेक्टिविटी, प्रोजेक्टर, इंटरैक्टिव पैनल और ऑडियो विजुअल एड्स जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।