चुनाव

Bihar Election 2022: नगर पंचायत चुनाव में पहली बार मतदान करने को लेकर मतदाता दिखे उत्साहित

तारापुर नगर निकाय चुनाव में पहली बार मतदान करने को लेकर तारापुर नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह देखा गया।मतदाता अपने पक्ष के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने को लेकर मतदान केंद्र में सुबह के 07 बजे से कतारबद्ध लाइन में लगकर मतदान करते दिखे।दोपहर के 01 बजे तक 17 वार्ड में बनाये गये 28 मतदान केंद्रों पर ओभर ऑल 35 प्रतिशत मतदान किये जाने की पुष्टि निर्वाचन पदाधिकारी नगर पंचायत सह अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर रंजीत कुमार के द्वारा किया गया।हलांकि दोपहर के 11बजे तक मतदान धीमी रहने के कारण मतदान का प्रतिशत 12.95 प्रतिशत ही था।रोचक बात यह रही की मतदान करने को लेकर चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग मतदाताओं को भी परिजनों द्वारा सहारा देकर मतदान केंद्र लाते देखा गया।जहां ऐसे मतदाताओं ने भी काफी हर्ष के साथ अलग अलग पद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया।महिला मतदाताओं में भी मतदान करने को लेकर काफी उत्साह देखा गया।मध्य विद्यालय गाजीपुर में बनाये गये पिंक बूथ में मतदाताओं की संख्या सामान्य देखी गई।यहां महिला मतदाता की संख्या पुरूष मतदाताओं की संख्या में अधिक देखी गई।इस मतदान केंद्र में मतदाताओं के बैठने के लिए तो कुर्सी व गुलाबी रंग के कपड़े से लगाये गये टेंट को देखा गया,लेकिन मतदाता एवम कर्मी के लिये पानी की कोई मुकम्मल सुबिधा नही थी।इसके अलावा +2 आदर्श उच्च विद्यालय में बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या मतदान करने को लेकर कम दिखा।

मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर सभी बूथ पर पुलिस पदाधिकारी व जवान को चप्पे चप्पे पर तैनात देखा गया।सभी बूथों का बारी बारी जायजा एसडीओ रंजीत कुमार,एसडीपीओ पंकज कुमार,थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन बीडीओ संजय कुमार ,सीओ वंदना कुमारी के आलावा उडनदस्ता की टीम में शामिल पदाधिकारी को लेते देखा गया।

Related Articles

Back to top button