देशन्यूज़

Bijnor Accident : सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत, निकाह कराकर लौट रहा था परिवार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहाँ तेज रफ़्तार क्रेटा कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गयी। परिवार बिहार से निकाह करके बिजनौर लौट रहा था तभी ये भीषण हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑटो और कार दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे।

ये दर्दनाक हादसा बिजनौर के NH-74 पर शनिवार सुबह हुआ। एक परिवार बिहार से निकाह करवाकर बिजनौर लौट रहा था। उन्होंने मुरादाबाद स्टेशन से घर जाने के लिए टेंपो लिया, तभी घर से 2 किलोमीटर दूर एक क्रेटा कार ने टेंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की टेंपो के परखच्चे उड़ गए और दोनों गाड़िया खाई में जा गिरी।

इस हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम का माहौल छा गया। हादसे में दूल्हा-दुल्हन और परिवार के 6 सदस्यों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं टेंपो ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह ये खबर मिली कि एक क्रेटा कार और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हुई है। कार किसी वाहन को ओवरटेक कर रही थी तभी तेज रफ़्तार में उसने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो सवार 7 लोग मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। इस मामले में क्रेटा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे भी चोट आई है। पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button