Delhi MCD New Mayor: दिल्ली को आज मिलेगा नया महापौर, जानें कौन-कौन हैं उम्मीदवार

दिल्ली (Delhi) को आज नई महापौर मिलेगी। दिल्ली नगर निगम (MCD) के मुख्यालय सिविक सेंटर में जीते पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ के साथ महापौर (Mayor), उपमहापौर (Deputy Mayor) व स्थायी समिति (Standing Committee) के छह सदस्यों का चुनाव होगा। इसके लिए एमसीडी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। पिछले माह 250 सीटों वाले नगर निगम के चुनाव में 15 सालों के भाजपा के किले को आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत से हरा दिया है। आप को जहां 134 सीटें मिली। वहीं, बीजेपी के खाते में 104 सीटें ही आई हैं।
बीजेपी (BJP) ने महापौर और उपमहापौर के लिए प्रत्याशी उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। स्थायी समिति के कुल छह सदस्यों के लिए मतदान में से उसके दो सदस्य जीतने तय हैं। लेकिन उसने तीसरे सदस्य पर भी दांव आजमाते हुए तीसरा प्रत्याशी भी मैदान में उतारा है।
तीन रंग में अलग-अलग मत पेटी
चुनाव (Election) के लिए एमसीडी (MCD) ने तीन अलग-अलग मत पेटी तैयार की है। महापौर के चुनाव के लिए सफेद (White) रंग की मतपेटी, उपमहापौर के चुनाव के लिए हरे (Green) रंग की मतपेटी व स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव के लिए गुलाबी (Pink) रंग की मत पेटी तैयार की गई हैं। पूरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।
जानें कौन-कौन हैं उम्मीदवार
मेयर पद के उम्मीदवार
BJP- रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)
AAP- शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi)
डिप्टी मेयर के उम्मीदवार
BJP- कमल बागड़ी (Kamal Bagdi)
AAP- आले मोहम्मद इकबाल (Aale Mohammad Iqbal)
स्टैंडिंग कमेटी (6 सीटों पर सात उम्मीदवार)
BJP- कमलजीत सहरावत, गजेन्द्र दलाल और पंकज लूथरा
AAP- आमिल मलिक, रविंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी