Olympics 2036: भारत ओलंपिक की मेजबानी के लिए लगाएगा बोली, अनुराग ठाकुर ने कहा- गुजरात में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार

ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत बोली लगाने को तैयार है। भारत में अब तक ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हुआ है, लेकिन गुजरात में 2036 में पहली बार खेलों का महाकुंभ हो सकता है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कि गुजरात में ओलंपिक खेलों का आयोजन करने की पूरी क्षमता है। अहमदाबाद (Ahmedabad) सहित गुजरात (Gujarat) के कई शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा। बता दें कि भारत इससे पहले एक बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) और दो बार एशियन गेम्स (Asian Games) की मेजबानी कर चुका है।
अनुराग ठाकुर ने एक अंग्रेजी मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान कहा “अगर भारत इतने बड़े पैमाने पर जी 20 बैठक की मेजबानी कर सकता है, तो मुझे पूरा यकीन है कि सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर देश में ओलंपिक की मेजबानी करने में भी सक्षम होगी। हम सभी को इसकी जानकारी हैं, कि 2032 तक स्लॉट बुक हो चुके हैं। लेकिन 2036 के बाद से हमें उम्मीदें हैं और पूरा यकीन है कि भारत ओलंपिक के लिए तैयारी करेगा और बोली भी लगाएगा।”
2036 के खेलों के लिए बोली लगाने के लिए भारत की तैयारी के बारे में बताते हुए ठाकुर ने कहा “भारत सकारात्मक रूप से बोली लगाने के लिए तैयार है। हमारे पास नहीं कहने का कोई कारण नहीं है। अगर भारत खेलों को बढ़ावा देने के लिए इतना प्रयास कर रहा है। तो मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि हम सिर्फ ओलंपिक की मेजबानी ही नहीं करेंगे बल्कि इसे बड़े पैमाने पर करेंगे। खेलों की मेजबानी करने का यही सही समय है। अगर भारत मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सर्विसेज तक हर क्षेत्र में सुर्खियां बना रहा है तो खेलों में क्यों नहीं?”