#OperationSindoor: संजय कुमार झा के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता का वैश्विक संदेश
भारत की विदेश नीति में सर्वदलीय एकता और सामूहिक कूटनीति के महत्व

नई दिल्ली। जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज विदेश दौरे के बाद दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया का दौरा किया, जहां उन्होंने #OperationSindoor और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लगातार लड़ाई को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया।
दिल्ली लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय कुमार झा ने कहा, “हमने पांच देशों की यात्रा की—जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया। इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के जरिए दुनिया को एक अहम संदेश गया कि आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा भारत एकजुट है।”
उन्होंने कहा कि इन देशों में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई और भारत के आत्मरक्षात्मक लेकिन मानवीय कदमों की सराहना की गई।
“भारत ने आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की लेकिन आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया—इस संयम और विवेक की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई,” उन्होंने जोड़ा।
संजय कुमार झा ने यह भी बताया कि हर देश से भारत ने यह अनुरोध किया कि पाकिस्तान के खिलाफ FATF (वित्तीय कार्रवाई कार्य बल) के जरिए कठोर कार्रवाई की जाए, क्योंकि वह लगातार आतंकियों को समर्थन और पनाह दे रहा है।
इस दौरे का मकसद भारत के खिलाफ पाक प्रायोजित आतंकवाद पर वैश्विक समर्थन जुटाना और #OperationSindoor के माध्यम से भारत के निर्णायक रुख को दुनिया के सामने लाना था।
यह दौरा भारत की विदेश नीति में सर्वदलीय एकता और सामूहिक कूटनीति के महत्व को भी रेखांकित करता है।