RAHU KAAL : राहू काल में नहीं करने चाहिए ये 5 काम, जाने राहू काल के उपाय

हिन्दू धर्म में किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से पहले मुहूर्त पर विशेष ध्यान दिया जाता है। ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में राहुकाल को बेहद ही अशुभ मुहूर्त माना जाता है, इस मुहूर्त में कोई भी शुभ काम करने के लिए मना किया जाता है।राहुकाल (Rahu Kaal) दो शब्दों से मिलकर बना है, राहु+काल जिसका अर्थ है राहु का समय। राहुकाल का वास्ता राहु ग्रह से है, जो अशुभ फल देता है। हर दिन डेढ़ घंटे का समय राहुकाल (Rahu Kaal Time) का होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक के समय का आठवां हिस्सा राहु का माना जाता है और वही राहुकाल होता है। तो हम आपको बताते है, राहुकाल में कौन-कौन से कार्य करने की मनाही है और इसके उपाय उपाय क्या है ?
राहुकाल में नहीं करने चाहिए ये शुभ कार्य –
यज्ञ और हवन
राहुकाल के समय में यज्ञ और हवन करना भी मना होता है। ऐसे में इस दौरान हवन या यज्ञ नहीं करना चाहिए।
यात्रा
राहुकाल के समय में किसी भी प्रकार की यात्रा नहीं करना चाहिए, अगर काम बहुत जरूरी न हो तो उसे वहीँ रोक देना चाहिए।
लेन-देन
राहुकाल में किसी भी प्रकार की संपत्ति, आभूषण, रूपये-पैसों का लेन-देन या खरीदी-बेची नहीं करनी चाहिए।
मांगलिक कार्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहुकाल के समय में विवाह, विदाई, फेरे, गृहप्रवेश, सगाई, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए।
नया व्यापार या कोई नया काम
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहुकाल में किसी भी प्रकार का नया व्यापार, नई योजना या फिर कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए।
राहुकाल के उपाय –
दही या मीठे का सेवन
राहुकाल में यात्रा करने से पहले दही, पान या कुछ मीठा खाकर निकलना चाहिए। इसे शुभ माना जाता है, जो अशुभ प्रभाव को कम कर देता है।
हनुनाम जी की पूजा
अगर आपको राहुकाल के समय कोई बहुत जरूरी काम आ गया हो , तो उस समय हनुमान जी की विधिवत पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद उनका प्रसाद ग्रहण करके कार्य शुरू करें।
यात्रा पर निकलने से पहले ये काम करें
अगर राहुकाल के समय में आपको किसी जरूरी काम के लिए यात्रा पर जाना है, तो घर के मुख्य द्वार से निकलने से पहले 10 कदम विपरीत दिशा में चलें और उसके बाद घर से निकलें। ऐसा करने से राहु का प्रभाव निष्फल हो जाएगा।