Roka Ceremony: अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट संग हुआ रोका, कौन है राधिका मर्चेंट?

अंबानी परिवार (Ambani Family) में खुशियां सेलिब्रेट हो रही हैं, और हो भी क्यों न! क्योंकि बिजनेस टायकून मुकेश और नीता अंबानी (Mukesh and Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का रोका जो हो गया है। रोका सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आ गई है। जो जमकर वायरल भी हो रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की रोका सेरेमनी (Roka Ceremony) राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई। अनंत और राधिका की शादी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं। राधिका अंबानी परिवार के हर फैमिली फंक्शन में नजर आई हैं। अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं है जब राधिका अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएंगी।
कौन है राधिका मर्चेंट?
राधिका की मां शैला मर्चेंट है और राधिका एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। विरेन मर्चेंट का नाम भी भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है। राधिका ने अपनी पढ़ाई मुंबई में ही की है। इसके बाद राधिका हायर स्टडीज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। न्यूयॉर्क में उन्होंने पॉलिटिकल (Political) और इकॉनोमिक्स (Economics) की पढ़ाई की। राधिका ने साल 2017 में ग्रेजुएशन कंप्लीट होते ही इसप्रावा टीम को बतौर एक सेल्स एग्जीक्यूटिव जॉइन किया। राधिका को पढ़ना, ट्रैकिंग पर जाना और स्विमिंग करना बेहद पसंद है। सोशल मीडिया पर लोग रोका होने पर कपल को ढेरों बधाई भी दे रहे हैं।