टेक्नोलॉजी

Twitter: एलन मस्क का बड़ा ऐलान, CEO पद से जल्द देंगे इस्तीफा

एलन मस्क (Elon Musk) अब जल्द ही ट्विटर के सीईओ (CEO) पद से इस्तीफा देने वाले हैं। ये उन्होंने खुद ट्वीट कर ऐलान किया है। अभी कुछ महीनें पहले ही उन्होंने ट्विटर (Twitter) का पद संभाला था और अब उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है। जिसका कारण भी वे खुद ही हैं, क्योंकि उन्होंने ही खुद पोल करके लोगों से पूछा कि क्या उन्हें हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जिस पर लोगों का फैसले हां में आया। इसके बाद ही एलन मस्क के इस्तीफे की भूमिका तैयार हुई।

एलन मस्क ने कहना है, कि जैसे ही मुझे कोई मूर्ख मिलेगा जो काम ले सकेगा। मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को ही चलाऊंगा।

57% लोगों ने कहा- छोड़ दो पद
एलन मस्क को अब ट्विटर (Twitter) के नए सीईओ की तलाश है। बता दें कि एलन मस्क ने 19 दिसंबर को ट्विटर पर एक पोल शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लोगों से सवाल किया, कि क्या उन्हें ट्विटर के CEO पोस्ट से इस्तीफा दे देना चाहिए? इस पोल में कुल 57.5 फीसदी यूजर्स ने जवाब में हां वोट किया।

जब मिलेगा नया CEO छोड़ देंगे पद
बता दें कि ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क टेस्ला और ट्विटर दोनों के CEO के तौर पर काम कर रहे थे। जब से उन्होंने ट्विटर की कमान संभाली है तब से उन पर कई सवाल उठते रहे हैं। उन्होंने कमान संभालते ही हजारों लोगों को नौकरी से बाहर निकाल दिया था। उसके साथ ही नई तरह की पॉलिसी लेकर आए। जिससे लोग परेशान हो गए। अब उनका दावा है कि जैसे ही उन्हें उत्तराधिकारी मिलेगा, वह यह पद छोड़ देंगे।

Related Articles

Back to top button