Twitter Gold Tick: बिजनेस ब्रांड के लिए ट्विटर ने गोल्डन टिक किया लॉन्च

ट्विटर (Twitter) ने सोमवार को बिजनेस ब्रांड (Business Brand) के लिए गोल्ड वेरिफिकेशन चेक मार्क लॉन्च किया। जिसमें ब्रांड प्रोफाइल्स को गोल्डन टिक दिए गए हैं। बता दें कि ट्विटर का पेड-फॉर वेरिफिकेशन फीचर सोमवार (12 दिसंबर) को शुरू किया गया है। पिछले महीने इसे रोक दिया गया था। जिसमें ब्लू टिक पाने के लिए आठ डॉलर प्रति माह देने होंगे। लेकिन आईफोन (iPhone) डिवाइस पर ट्विटर ऐप का उपयोग करने वालों को अब 11 डॉलर देने होंगे।
इसमें कंपनियों के लिए गोल्डन टिक (Golden Tick) और राजनीतिक या सरकारी संस्थाओं के लिए ग्रे टिक (Grey Tick) दिया गया हैं। ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) की अतिरिक्त विशेषताओं में एक एडिट बटन शामिल किया गया है। क्योंकि लंबे समय से कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं की मांग रही है कि एडिट (Edit) का ऑप्शन दिया जाए।
ट्विटर का कहना है कि ब्लू-टिक सब्सक्राइबर को कम विज्ञापन (Advertisement) दिखेंगे। उनके ट्वीट्स दूसरों के ऊपर बढ़ेंगे और अब लंबे समय के अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो पोस्ट कर सकेंगे साथ ही देख सकेंगे। इसके अलावा उनके लिए ट्वीट की वर्ड लिमिट बढ़ जाएगी।