देशन्यूज़

Uttarakhand : अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 22 लोगो की मौत और कई घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार ये घटना मार्चुला के पास हुई है। इस सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हैं। ये हादसा इतना भयावह था की तस्वीर देखकर आपकी भी रूह काँप जाएगी। हादसे के बाद गाओं वालों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था। इस बीच हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद रहत दाल के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची।

अल्मोड़ा जिले के मरचूला में बहने वाली नदी रामगंगा की घाटी चीख पुकार से गूंज उठी। हर तरफ लाश बिखरी हुई थी। सोमवार सुबह 8 बजे के करीब बस गौलीखाल (गढ़वाल) से रामनगर की ओर जा रही थी। मरचूला के पास पहुंचकर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना के वक़्त बस में 45 लोग सवार थे। ख़ुशी-ख़ुशी दिवाली का त्यौहार मनाकर लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए महानगरों की ओर लौट रहे थे। लेकिन एक पल में ये खुशियां मातम में बदल गई।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा व रामनगर से घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजी गई है। राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। रामनगर व हल्द्वानी के अस्पतालों में घायलों के ईलाज की व्यवस्था की जा रही है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने इस हादसे पर दुःख जताते हुई एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

CM ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमों को घायलों को उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने का कार्य तेजी से करने को कहा। और आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए हैं।

हादसे पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने तुरंत पौड़ी और अल्मोड़ा के ARTO को भी सस्पेंड कर दिया है। और इसके साथ मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख की रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button