‘कमरे में बंद होकर रात भर रोता रहा, लेकिन डिप्रेशन में नहीं जाऊंगा’ – सरफराज खान

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए चुनी गई टीम में सरफराज खान का नाम नहीं था। जिसे देखकर बहुत से लोग हैरान थे। इस युवा क्रिकेटर को भी अपने सेलेक्शन की पूरी उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चयनकर्ताओं की इस अनदेखी से वह बुरी तरह से टूट गए है। उन्होंने बताया, कि वह रात भर रोते रहे और बंद कमरे में खुद से सवाल पूछ रहे। हालांकि फिर भी इस खिलाड़ी के संघर्ष का जज्बा बना हुआ है। आगे उन्होंने कहा, कि मैं डिप्रेशन में नहीं जाऊंगा। मैं अब अपना पूरा ध्यान प्रैक्टिस और क्रिकेट पर ही लगा रहा हूं।
सेलेक्शन नहीं होने पर छलका सरफराज खान का दर्द
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान कहा, कि भारतीय टीम में सेलेक्शन नहीं होने की वजह से वह बेहद दुखी थे। उन्होंने कहा, ‘कि मैं जहां भी जाता हूं, मुझे सब यही कहते हैं कि बहुत जल्द तुम्हें भारत के लिए खेलते देखेंगे। मैं भी एक इंसान हूं कोई मशीन नहीं। लेकिन जब मुझे मौका नहीं मिला, तो मैं अकेले कमरे में खूब रोया। इसकी वजह से मैं पूरी रात सो नहीं पाया और बस रोता ही रहा। मुझे बहुत ज्यादा दुख हुआ था, लेकिन मैं डिप्रेशन में नहीं जाऊंगा। मैं अब बहुत मेहनत करूंगा और भारतीय टीम के लिए खेलने का अपना सपना पूरा करूंगा’।
सरफराज का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बोल रहा है
सरफराज खान ने आगे कहा, कि इस मुश्किल वक्त में वह बिल्कुल टूट गए थे। लेकिन फिर उन्होंने अपने पिता से बात की। उसके बाद अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कि मैं अब पुरानी बातों पर ध्यान नहीं दे रहा हूं और अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस पर ही पूरा फोकस लगा रहा हूं। सरफराज लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं। मुंबई ने उनके प्रदर्शन के दम पर ही पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) जीती थी। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया था।