गज़ब न्यूज़न्यूज़

चोरी करने से पहले ही सो गया चोर, खर्राटे सुनकर घर के मालिक ने बुलाई पुलिस

आमतौर पर चोर पकड़े जाने के डर से चौकन्ने होकर चोरी करते हैं। वो दबे पांव घर के अंदर दाखिल होते हैं और इतनी सफाई से अपना काम करते हैं कि किसी को भनक भी नहीं लगती है। लेकिन कुछ चोर ऐसे भी होते हैं, जो चोरी का इरादा लेकर तो जाते लेकिन वहां जाकर सो जाते हैं। चीन के युनान प्रांत में एक चोर ने ऐसा ही कुछ किया है। यहां एक चोर घर में घुसा तो पूरी तैयारी के साथ था लेकिन आलस और कमजोर इरादे के कारण काम के बीच में ही सो गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस चोर का खूब मजाक उड़ा रहे हैं।

आया था चोरी करने, सिगरेट पीकर सो गया

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के युनान प्रांत में एक चोर, चोरी के लिए पहुंचा था। रात में जब चोर घर में घुसा, तो उसे लोगों के बोलने की आवाजें सुनाई दीं तो उसने सोचा कि घरवालों के सो जाने के बाद ही वह चोरी करेगा। ऐसे में वह घर में छिपकर सभी के सोने का इंतज़ार करने लगा। इस दौरान चोर ने सिगरेट भी पी और इंतजार करते-करते खुद ही सो गया। घरवालों को जब उसके खर्राटों की आवाज़ सुनाई दी तो उन्होंने पड़ोसी की आवाज़ समझकर आवाजों पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन 40 मिनट बाद जब घर की मालकिन बच्चे की दूध की बोतल साफ करने आई, तो खर्राटों की आवाज और बढ़ चुकी थी।
महिला ने जब दूसरे कमरे का दरवाज़ा खोला, तो वहां चोर को सोता देख उसने घबराकर बाकी लोगों को बुलाया। परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी लेकिन चोर इतनी गहरी नींद में था कि पुलिस के आने तक जागा ही नहीं और पकड़ा गया। पुलिस ने बताया की वो एक पेशेवर चोर है और पहले भी जेल में रह चुका है। अब सोशल मीडिया पर कई यूजर्स चोर का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि वो ओवरटाइम की वजह से थक कर सो गया होगा।

Related Articles

Back to top button