छात्रों ने बनाया अनोखा क्लाइम्बिंग रोबोट,जो बोरवेल में फंसे बच्चों की करेगा मदद

अहमदाबाद के एक पॉलिटेक्निकल सरकरी कॉलेज के छात्रों ने बोरवेल में गिरे बच्चों को बचाने के लिए एक बेहतरीन तकनीक विकसित की है। बताया जा रहा है की 6 छात्रों ने रोबोट का प्रोटोटाइप तैयार किया है। जो की इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग विभाग के है। बोरवेल में फंसे बच्चों को बचाने के लिए इसमें कैमरे का इस्तेमाल किया गया है।
कॉलेज के प्रो. सी जी गांधी ने बताया कि छात्र यहां पर प्रोजेक्ट के जरिए सीखते हैं। कॉलेज के प्रो. सी जी गांधी ने बताया की एक दिन वो मेरे पास बेहतरीन आइडिया लेकर आए। उन्होंने मुझसे कहा कि अक्सर बोरवेल में कई बच्चे गिर जाते हैं और उनकी मौत भी हो जाती है। हम उनकी मदद करने के लिए पाइप क्लाइंबिंग रोबोट डेवलप करना चाहते हैं। मैंने उनके इस कदम की सराहना की और प्रोजेक्ट के लिए उन्हें गाइड किया।
प्रो. ने बताया कि छात्र इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित है। प्रो. ने ये भी साझा किया कि इस रोबोट का बेसिक फीचर बोरवेल के अंदर जाकर वाई-फाई कैमरे की मदद से बच्चें की करंट सिचुएशन बताना है। छात्रों का कहना है कि हम हमेशा बोरवेल में गिरकर जान गंवाने वाले बच्चों की खबर पढ़ते और देखते हैं। बस इन्ही खबरों को देख सुन और पढ़कर कर हमने ये रोबोट बनाने की सोची और इस तकनीक पर काम शुरू कर दिया।
इस रोबोट में आईपी कैम और कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया है और एक वाई-फाई कैमरा लगा है जिसे दूर से कंट्रोल किया जा सकता हैं, जिसके जरिए रियल टाइम डेटा मिलता है। बताया जा रहा है की रोबोट अभी प्रोटोटाइप मोड में है। यह रोबोट 23 फीट गहराई तक जाकर डाटा दे सकता है। पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसका इस्तेमाल बोरवेल से बच्चों को बचाने के लिए किया जाएगा उसके अलावा इस रोबोट का इस्तेमाल दूसरे कामों के लिए भी किया जा सकता है। इसकी मदद से जमीन के अंदर गैस पाइप लाइनों के रिसाव को भी रोका जा सकता है। साथ ही गहरे पानी सप्लाई लाइनों की मरम्मत की जा सकती है। (IANS)