न्यूज़

PAKISTAN : बलूचिस्तान में पुलिस की वैन पर आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत और 13 घायल

पाकिस्तान का बलूचिस्तान एक बार फिर बम के धमाके से दहल गया है। पुलिस टीम को निशाना बनाकर उनकी वन पर किए गए आत्मघाती धमाके में कुल 9 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। इसी हमले में कुल 13 अन्य लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। धमाके के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर वहां पहुंचा और इलाके की छानबीन की जा रही है। फिलहाल, किसी भी आतंकी ग्रुप ने इस हमले की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, यह विस्फोट क्वेटा-सिबी हाइवे पर काम्बरी पुल पर बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी कर्मियों के ट्रक के पास हुआ है। काछी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) महमूद नोतेजई ने कहा कि सबूतों से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती हमला था। बहरहाल, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि विस्फोट किस तरह का था।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच चुका है और विस्फोट के बाद इलाके की तलाशी ली जा रही है। नोतेजई ने बताया कि बम हमले में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के करीब 9 कर्मियों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए है। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे है।
आपको बता दें, बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी प्रांतीय पुलिस बल का एक विभाग है जो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और जेलों समेत संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा मुहैया कराता है।

Related Articles

Back to top button