देश

पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन, बड़ी हस्तियों ने जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। सुबह 3.30 बजे उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में अंतिम सांस ली। इसी अस्पताल में चल रहा था। पीएम मोदी भी अपनी मां के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। हीराबेन के निधन की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हीरा बा के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘ पीएम मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.ॐ शांति!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, ‘एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है। जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।’

हीराबेन के निधन पर राहुल गांधी ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

हीराबेन के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर अखिलेश यादव ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर मायावति ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर मनोज तिवारी ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, करोडों भारतीय माताओ के दुलारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वंदनीय जन्म जननी माता हीराबा के संसार छोड़ने के समाचार ने मन विषाद से भर दिया है। उनके चरणों में शत शत नमन.. ईश्वर मोदीजी, उनके परिवार व देश को दु:ख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें ॐ शान्ति।

 

सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने हीराबा के निधन पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हीरा बा के निधन की खबर सुनकर आहत हूँ। उनका जीवन बहुत प्रेरणादायक था। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें । इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी और उनके पूरे परिवार के साथ हैं।


Related Articles

Back to top button