
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक शर्मनाक बयान दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन ने ली है। इसके बावजूद घटना की निंदा करने के बजाय वो भारत से ही सबूत मांग रहे हैं। अफरीदी का कहना है कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है और बिना किसी जांच के जल्दबाजी में पाकिस्तान को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी महिला टीम की ओपनर गुल फीरोजा का भी एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह भारत में खेलने की इच्छुक नहीं हैं। पाकिस्तान हमेशा से आतंकियों को पनाह देता आया है।
हमले के बाद सौरव गांगुली और श्रीवत्स गोस्वामी ने क्रिकेट रिश्ता तोड़ने की बात कही थी
इस आतंकी हमले के बाद सौरव गांगुली और श्रीवत्स गोस्वामी जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान से क्रिकेट रिश्ता तोड़ने की बात कही थी। भारत फिलहाल आईसीसी टूर्नामेंट्स या एसीसी टूर्नामेंट्स में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर्स का मानना था कि इन टूर्नामेंट्स में भी पाकिस्तान को बॉयकॉट करना चाहिए।
भारत ने उठाये सख्त कदम
भारत की ओर से कई सख्त कदम उठाए गए हैं। भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है। इतना नहीं ही पाकिस्तान के राजनयिकों के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। भारत ने पाकिस्तान के साथ लगती सीमा को भी बंद कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ पानी शेयर करने वाला सिंधु जल समझौता को भी खत्म कर दिया है। वहीं बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को पत्र लिखकर भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखने का अनुरोध किया जा सकता है।