Zee News: जी न्यूज से दो पत्रकारों अंकित तिवारी और शरद पुरोहित ने दिया इस्तीफा

जी न्यूज (Zee News) के वर्तमान हालात मीडिया इंडस्ट्री में किसी से भी छुपे नहीं है। जी हिंदुस्तान सहित दो चैनलों को बंद करने के साथ सैकड़ों कर्मियों की छंटनी के बीच राजस्थान के पत्रकारों ने जी समूह को आईना दिखाया है। जी राजस्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अंकित तिवारी और शरद पुरोहित ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जी समूह में चल रहे छंटनी के दौर में अंकित तिवारी और शरद पुरोहित समेत केवल छह संवाददाता ही जी राजस्थान में बचे थे। जिसमें से इन दोनों के इस्तीफे ने समूह में हलचल मचा दी है। जी समूह में प्रत्येक शुक्रवार को हो रही छंटनी में जहां सब लोग अपनी सीट बचाने के लिए आशंकित हैं। वहीं, इन दोनों ने जी न्यूज को अलविदा कह दिया था।
वाइब्रेंट राजस्थान का अहम जिम्मा अंकित तिवारी के पास था
जी समूह के राजस्थान चैनल में अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) के पास सभी जिलों में आयोजित हो रहे वाइब्रेंट राजस्थान कार्यक्रम के आयोजन की अहम जिम्मेदारी थी। वहां एंकरिंग (Anchoring) से लेकर तमाम व्यवस्थाएं अंकित तिवारी देख रहे थे। अंकित तिवारी इससे पहले आयोजित हुए उद्यमी सम्मान और इमर्जिंग राजस्थान कार्यक्रम को भी सफलतापूर्वक आयोजित करवा चुके हैं। जी राजस्थान का रीजनल फेस रहे अंकित तिवारी के पास जिलेवार कार्यक्रमों के आयोजन समेत बिजनेस, उद्योग, बैंकिंग, ऊर्जा, केंद्रीय विभाग, टैक्सेशन, प्रवर्तन निदेशालय, जीएसटी, इनकम टैक्स, कस्टमर, पीएफ, डीजीजीआई, डीआरआई की महत्वपूर्ण विभागों की खबरों की अहम जिम्मेदारी थी। जी मीडिया समूह के जी न्यूज, जी बिजनेस, जी हिंदुस्तान समेत अन्य राज्यों के क्षेत्रीय चैनलों पर भी इनका चेहरा बेहद जाना पहचाना है। जी राजस्थान से इस्तीफा देने के बाद अंकित तिवारी अपना खुद का वेंचर ला रहे हैं। जिसका पहला फोकस राजस्थान के विधानसभा चुनाव पर रहेगा। अंकित तिवारी वर्ष 2018 से जी राजस्थान से जुड़े हुए थे। अपने 18 वर्ष के पत्रकारिता करियर में उन्होंने न्यूज 18, ईटीवी न्यूज नेटवर्क, दैनिक भास्कर समूह, राजस्थान पत्रिका और नफा नुकसान अखबार में काम किया है।
राजस्थान पुलिस अवॉर्ड के बाद शरद पुरोहित ने दिया इस्तीफा
राजस्थान के क्राइम रिपोर्टर (Crime Reporter) में जाना पहचाना नाम शरद पुरोहित (Sharad Purohit) ने जी न्यूज के साथ अपने छह साल के सफर के बाद इस्तीफा दे दिया है। शरद पुरोहित ने जी समूह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम राजस्थान पुलिस अवॉर्ड 2022 की अहम जिम्मेदारी निभाने के साथ जी समूह को अलविदा कह दिया है। 15 वर्ष के पत्रकारिता अनुभव से शरद पुरोहित अपराध से जुड़ी खबरों के लिए जाने जाते है। शरद पुरोहित पिछले छह साल से जी न्यूज के लिए राजस्थान के अपराध और कानून व्यवस्था से जुड़ी खबरों को कवर करते हुए क्राइम हेड के तौर पर काम कर रहे थे। राजस्थान के डिजिटल साउंड पत्रकारों में शरद पुरोहित का नाम पहले नम्बर पर है। शरद पुरोहित अपनी नई पारी डिजिटल मीडिया के बड़े समूह की शुरुआत के रूप में आगे बढ़ाने जा रहे है। शरद पुरोहित ने शोधपरक खबरों के जरिए दर्शकों को आकर्षित किया है। उन्होंने अपने करियर को एचबीसी न्यूज़ और सहारा समूह के साथ आगे बढ़ाया। इसके बाद ईटीवी न्यूज नेटवर्क, न्यूज 18 में शरद पुरोहित ने काम किया।