टेक्नोलॉजी

YouTube Shorts: यूट्यूब शॉर्ट से मिलेगा अब बंपर कमाई का मौके, जानें पैसा कमाने का तरीका

डिजिटल वीडियो क्रिएटर के लिए यूट्यूब (YouTube) एक वरदान साबित हुआ है। बीते कुछ सालों में हजारों-लाखों लोगों ने यूट्यूब (YouTube) वीडियो बनाकर खूब कमाई की है। अब शॉर्ट वीडियो का चलन भी बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इसी कारण से यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म शॉर्ट (Shots) को भी मोनेटाइज करने का ऐलान कर दिया है। यूट्यूब का कहना है कि 1 फरवरी 2023 से यह प्रोग्राम शुरू हो जाएगा।

हाल ही में यूट्यूब (YouTube) की पैरेंट कंपनी गूगल ने अपने ‘क ब्लॉग’ पोस्ट में बताया, कि अब शॉर्ट (Short) वीडियो में भी ऐड चलेंगे और क्रिएटर्स को इससे पैसे भी मिलेंगे। इसके लिए कंटेंट क्रिएटर्स को यूट्यूब के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा। इसमें कंटेंट क्रिएटर्स को बताना होगा कि वे अपने शॉर्ट वीडियो से पैसा कमाना चाहते हैं या नहीं।

शॉर्ट्स को मोनेटाइज करने के लिए के लिए शॉर्ट्स मुद्रीकरण मॉड्यूल (Shorts Monetization Module) को स्वीकार करना है। इसमें सारे नियम और शर्तें दी गई हैं। इस नियम को 1 फरवरी 2023 के बाद मानना होगा। जिस तारीख को आप ये शर्तें स्वीकार कर लेंगे, उसी दिन से आपका पैसा जुड़ना शुरू हो जाएगा। साथ ही 1 फरवरी से 10 जुलाई के बीच जो कंटेंट क्रिएटर्स इन शर्तों को स्वीकार नहीं करेंगे, वे मोनेटाइजेशन प्रोग्राम से बाहर हो जाएंगे। फिर वह दोबारा से इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन के लिए अभी तक दो मुख्य शर्तें थीं। आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या कम से कम 1,000 होनी चाहिए। इसके साथ ही पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर वाच आवर 4,000 घंटे होने चाहिए। इसमें अब शॉर्ट्स के लिए एक और शर्त जोड़ी गई है। शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की यह शर्त है, कि पिछले 90 दिनों में आपके शॉर्ट्स पर 10 मिलियन व्यूज होने चाहिए। आपको बता दें, कि शॉर्ट्स की व्यूअरशिप को 4,000 घंटे के वाच आवर में नहीं जोड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button