गज़ब न्यूज़

अपने सगे भाई के बेटे को दिया जन्म, कहा ऐसा बार-बार करना चाहूंगी

भाई-बहन का रिश्ता एक बेहद पवित्र रिश्ता होता है। भाई-बहन के प्यार पर न जाने कितनी फिल्में भी बनी हैं । लेकिन क्या कोई बहन अपने सगे भाई के बच्चे को जन्म दे सकती है? 30 साल की सबरीना ने ऐसा ही कुछ किया है, उन्होने अपने भाई के बच्चे को जन्म दिया है। उनका कहना है कि वो ये काम बार-बार करना चाहेंगी।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सबरीना हैंडरसन नाम की एक महिला ने अपने सगे भाई के बच्चे को जन्म दिया है। यह एक अनोखी घटना है, सबरीना ने जो अपने भाई के लिए किया। वह करना आसान नहीं है। हालांकि बहन का कहना है कि वो भाई के लिए बार-बार ऐसा करना चाहेंगी।

भाई के लिए फिर बनूंगी सरोगेट मदर

सबरीना अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक प्रॉपर्टी मैनेजर हैं। उन्होंने अपने भाई शैन पेट्री के लिए सरोगेट मदर बन उसके बच्चे को जन्म दिया है। दरअसल शैन होमोसेक्सुअल हैं, उन्होंने पॉल नाम के एक व्यक्ति से शादी की है। शैन की बहन सबरीना ने इस कपल के परिवार को पूरा करने में उनकी मदद की है। उन्होंने सितंबर में अपने भाई के बेटे को जन्म दिया।
फिल्हाल बच्चा उसके भाई और पार्टनर के साथ रह रहा है। सबरीना का कहना है कि शैन और पॉल एक परफेक्ट पैरेंट्स हैं।
बच्चे का जन्म सबरीना के एग्स से हुआ है, ऐसे में बायोलॉजिकली यह उसका ही बच्चा है, लेकिन सबरीना कहती हैं कि वो बच्चे को बेहद प्यार करती हैं, लेकिन एक बुआ के तौर पर वह खुद को उसकी मां नहीं मानती हैं। सबरीना का कहना है कि आगे भी जरूरत पड़ने पर वह शैन के लिए  सरोगेट मदर बनना चाहेगीं।

Related Articles

Back to top button