जंगलराज वालों को हमारी ‘धरोहर’ और ‘आस्था’ से नफरत है, लालू यादव के महाकुंभ वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को किसान सम्मान जनसभा में शामिल होने बिहार के भागलपुर आए। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। PM ने सीएम नीतीश कुमार के लिए ‘हमारे लाडले मुख्यमंत्री’ शब्द का प्रयोग किया। उनका यह अंदाज सामने बैठे किसानों और एनडीए कार्यकर्ताओं को खूब भाया। साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मोदी ने कहा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का काफी विकास हुआ है। पीएम ने कहा-‘ ये मोदी है.नीतीश जी हैं, जो किसानों के हक का किसी को नहीं खाने देंगे। ये काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता। वहीं, नितीश कुमार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री आ गए हैं तो इस क्षेत्र के विकास के लिए और भी काम होगा।पूरे बिहार के विकास के लिए काम होगा।सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश में विकास कर रहे हैं, पूरे देश में इनके ही नेतृत्व में काम और बढ़ेगा।
PM Modi ने लालू यादव पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि जंगलराज वाले लोग महाकुंभ की आलोचना कर रहे हैं। इनको हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है। बिहार की जनता ऐसे लोगों को जरूर जवाब देगी। इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। यह भारत की आस्था, एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। लकिन यह ‘‘राम मंदिर से चिढने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मैं जानता हूं कि महाकुंभ को गाली देने वाले ऐसे लोगों को बिहार कभी भी क्षमा नहीं करेगा.’’