IND vs PAK : पाकिस्तान हारा तो लगभग बाहर हो जाएग, पाकिस्तानी फैन बोले ‘हमारी पूरी टीम भारत को हराने का दम रखती है’

टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। आज अगर पाकिस्तान हारा तो नॉकआउट स्टेज से लगभग बाहर हो जाएगा।
मैच टाइमिंग
IND vs PAK
तारीख: 23 फरवरी
स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM
बेशक यह मैच दुबई में खेला जा रहा है, पर पाकिस्तान के लोगों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। पाकिस्तान में टीम इंडिया के फैन्स भी हैं। वह चाहते हैं कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीते।
2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार भिड़ी थीं। ग्रुप स्टेज में भारत को जीत मिली थी, वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए भारत को 180 रन से हरा दिया था ।
पाकिस्तान फैंस बोले- हमारी पूरी टीम भारत को हराने का दम रखती।
इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तानी फैंस गुलरेज और नबीद ने कहा, इंशाल्लाह हम पाकिस्तानी है तो पाकिस्तान को सपोर्ट करते हैं और पाकिस्तान ही जीतेगा। नबीद ने कहा, 2017 का जो फाइनल था, उसमें पाकिस्तान ने इंडिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इंशाल्लाह पाकिस्तान की टीम वही दोबारा रिपीट करेगी और फाइनल भी जीतेगी। हमारी पूरी टीम भारत को हराने का दम रखती।
एक पाकिस्तानी फैन अब्दुल्ला फजल ने कहा, इंशाल्लाह यह मैच इंडिया जीतेगी। मैं इंडिया टीम का बहुत बड़ा फैन हूं। भारतीय टीम की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सबकुछ बहुत अच्छी है। मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं। इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना चाहिए था, टीम के यहां काफी फैंस हैं। अगर इंडिया यहां आता तो मैदान के अंदर से ज्यादा फैंस मैदान के बाहर होते।