गज़ब न्यूज़मनोरंजन

Viral Video: सोशल मीडिया पर छाया बिहार के लाल की आवाज का जादू, सोनू सूद ने दिया बड़ा ऑफर

Bihar: आजकल हर तरफ सोशल मीडिया का ही दौर है। इसी वजह से इस दौर में घर-घर से टैलेंट निकलकर सामने आ रहा है। किसी स्टेशन पर बैठी महिला का गाना तुरंत वायरल होता है और वह रानू मंडल रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। जिसकी तुलना लोग लता मंगेशकर से करने लगते हैं। ऐसे ही फिर कोई छोटा सा बच्चा जानू मेरी जानेमन गाना गाकर फेमस हो जाता है। और सारे देश की जुबां पर यही गाना होता है। जिसकी वजह से फेमस सिंगर बादशाह इस बच्चे के साथ ये गाना कम्पोज करते है और बच्चा भी फेमस हो जाता है। इसी तरह से अब बिहार के एक लड़के की आवाज भी देशभर में गूंज रही है। बिहार के युवा अमरजीत जयकर गानों के वीडियो इस समय चर्चा में बने हुए हैं। उनके गाने को सुनकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अमरजीत की मदद की है। जिसके लिए सिंगर ने उनका शुक्रिया भी अदा किया है।

अमरजीत जयकर ने ये खुशखबरी फैंस संग सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। उन्होंने ट्विटर पर एक क्लिप शेयर करके कहा- सो फाइनली इसी घड़ी का मुझे इंतजार था। सोनू सर जी से मेरी बात हुई थी। उन्होंने कहा, कि उनकी जो अपकमिंग फिल्म आ रही है फतह मैं उसमें गाना गाऊं। उन्होंने मुझे गाने का मौका दिया है। इसके लिए मैं 27 और 28 को मुंबई में रहूंगा। मैं इससे बहुत ज्यादा खुश हूं। सर (सोनू सूद) ने मुझे इस काबिल समझा। आपलोग मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें।

बता दें कि इससे पहले भी सोनू सूद ने अमरजीत का एक वीडियो शेयर किया था और साथ मे लिखा था कि- एक बिहारी सौ पर भारी। इसपर अमरजीत ने भी रिएक्ट किया था। सोनू सूद के साथ देश के बड़े सिंगर्स में से एक सोनू निगम ने भी उनके गाने की तारीफ की थी। इसके साथ ही उन्होंने अमरजीत का वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि- मुंबई में ऑटो ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे, लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले वही असली गायक कहलाता है। भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए।

जानकारी दें कि सबसे पहले अमरजीत का नाम तब सोशल मीडिया उनके एक वीडियो के वायरल होने से हुआ है। उसमें वे मस्ती फिल्म का गाना ‘रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसा’ गाते नजर आए थे। लोगों ने उनकी नेचुरल वॉइस से इसे रिलेट किया और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।

 

Related Articles

Back to top button