देशन्यूज़

‘तेरा सिर कलम कर दिया जाएगा’…अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता को मिली धमकी

राजस्थान के अजमेर मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। फ़ोन करके धमकी दी गयी कि तेरा सिर कलम कर दिया जाएगा, गर्दन काट दी जाएगी। तूने अजमेर दरगाह पर केस फाइल करके बहुत बड़ी गलती कर दी।

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, जिन्होंने अजमेर दरगाह पर हिन्दू मंदिर होने का दावा किया। उन्हें 2 अलग-अलग नंबर से कॉल आया, एक भारत से और दूसरा कनाडा से था। इस धमकी भरे कॉल की उन्होंने तुरंत दिल्ली के बाराखंबा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।

‘ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विष्णु गुप्ता ने कहा कि मैं ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हूँ। हम अपना क़ानूनी हक़ मांग रहे है। हम कोर्ट गए हमने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया। अजमेर दरगाह की जगह शिव मंदिर था और हम उसे क़ानूनी लड़ाई से वापिस लेकर रहेंगे। अभी सभी पार्टियों को नोटिस गया हुआ है और जल्दी ही उसका भी सर्वे होगा।

अजमेर दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका को अजमेर सिविल न्यायालय पश्चिमी ने सुनने योग्य माना है। इस मामले में कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को नोटिस जारी कर 20 दिसंबर 2024 को सुनवाई की तारीख तय की गई है।

Related Articles

Back to top button