Breaking newsदेशन्यूज़

प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हुआ हमला, गाड़ी पर फेंके गए पत्थर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय रह गया है। जिसके चलते पार्टियों के बीच प्रचार-प्रसार को लेकर गहमा-गहमी मची हुई है। इसी बीच शनिवार को प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव करने वाले भाजपा कैंडिडेट प्रवेश वर्मा के समर्थक थे। आप ने इसको लेकर अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है।

बीजेपी का आप पर पलटवार

उधर प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को झुठलाते हुए उल्टा केजरीवाल पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल की गाड़ी भाजपा के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। भाजपा के कार्यकर्ता का पैर टूट गया है और मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं। यह बहुत शर्मनाक है।”

Related Articles

Back to top button