
सांकेलिम (गोवा)। गोवा सरकार ने राज्य के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को और अधिक सुलभ, आधुनिक और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से ‘माझी बस – न्यू पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सेवा गोवा में सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने माझी बस सेवा की शुरुआत गोवा में सार्वजनिक परिवहन में क्रांति लाने के उद्देश्य से की है। इसके तहत सभी प्राइवेट बस मालिक जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शामिल हो रहे हैं, उन्हें सरकार की ओर से प्रति किलोमीटर ₹3 की सब्सिडी दी जाएगी।”
‘माझी बस’ एक स्मार्ट, डिजिटल और ट्रैक योग्य सार्वजनिक परिवहन सेवा है जिसे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा विकसित किया गया है। इस योजना का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक बस मालिक इस प्रणाली से जुड़ें और यात्रियों को सुरक्षित, सुलभ और समयबद्ध सेवाएं मिलें।
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि इस योजना के तहत जिन निजी बस ऑपरेटरों को डिजिटलीकरण में रुचि है, उन्हें विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। सेवा में शामिल बसों को जीपीएस ट्रैकिंग, डिजिटल भुगतान, और मोबाइल एप के माध्यम से बुकिंग जैसी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि ‘माझी बस’ सेवा से गोवा में यातायात का बोझ कम होगा, आम जनता को बेहतर विकल्प मिलेगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन को नए युग के अनुसार आधुनिक और लोगों की जरूरतों के अनुरूप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘माझी बस’ योजना न केवल गोवा में यात्रियों के लिए परिवहन को सरल और सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि निजी बस ऑपरेटरों को भी आर्थिक सहायता और तकनीकी सशक्तिकरण प्रदान करेगी। यह पहल गोवा को स्मार्ट ट्रांसपोर्ट के पथ पर आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।