WhatsApp Meta: व्हाट्सएप का यूजर्स को न्यू ईयर गिफ्ट, बिना इंटरनेट भी कर पाएंगे चैटिंग

व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। इस बार भी व्हाट्सएप ने यूजर्स को न्यू ईयर (Good News) गिफ्ट दिया है। व्हाट्सएप अब यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए एक नया फीचर (Feature) लेकर आया है। यूजर्स इस फीचर की मदद से बिना नेट के भी मैसेज कर सकते है। दरअसल, व्हाट्सएप ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) लॉन्च किया है। इसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर्स (WhatsApp Users) बिना इंटरनेट के भी इस प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट रह सकते है। व्हाट्सएप यूजर्स दुनियाभर में इस फीचर की मदद से वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप के जरिए कनेक्ट रह सकेंगे।
प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट रहने पर भी यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें पहले की तरह ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी। उनके मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ही रहेंगे। यूजर्स के मैसेज को बीच में कोई भी नहीं देख पाएगा। यूजर्स के मैसेज को ना ही प्रॉक्सी नेटवर्क पर, ना मेटा (Meta) और ना ही व्हाट्सएप (WhatsApp) खुद देख पाएगा।