लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, JCO समेत 5 जवान शहीद

लद्दाख में चीन की सीमा के पास टैंक अभ्यास के दौरान सेना एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है। भारतीय सेना का एक टैंक नदी पार करते समय अचानक तेज बहाव आ जाने के कारण डूब गया। जिसमे 5 जवान शहीद हो गए।
भारतीय सेना के अधिकारियों के हवाले से सूचना दी है की यह हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ है, जब दौलत बेग ओल्डी एरिया में भारतीय सेना की टैंक रेजीमेंट एक ट्रेनिंग एक्सरसाइज में हिस्सा ले रही थी। एक्सरसाइज के दौरान टैंक एक पहाड़ी नदी को पार कर रहा था। उसी दौरान पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते नदी में अचानक पानी का बहाव बेहद तेज हो गया और जल स्तर बढ़ गया, जिसकी चपेट में आकर टैंक डूब गय।
इस हादसे में एक जेसीओ और चार जवान समेत भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। सभी पांचों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
लद्दाख का दौलत बेग ओल्डी बेहद ही दुर्गम इलाका है। उस इलाके में भारतीय सेना का टैंक पहुंचाना बहुत बड़ी सफलता मानी गई थी, क्योंकि यह इलाका चीन के कब्जे वाले इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सटा हुआ है। इसी इलाके में भारत ने हवाई पट्टी भी बनाई है, जहां से सुखोई और राफेल फाइटर जेट्स उड़ान भर सकते हैं। इसके चलते चीन की सीमा पर दबाव रहता है।