देशन्यूज़

लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केश, दिल्ली तक डॉक्टरों कि हड़ताल, CBI जांच पर CM ममता ने दिया ये बयान

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ देशभर के डॉक्टर्स तड़ताल पर है। बताया जा रहा है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केश को लेकर देशभर में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं भी स्थगित रखी है। रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए अस्पतालों में वैकल्पिक तैयारियां शुरू हो गई है, ताकि मरीजों को ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। लेकिन फिर भी तमाम तैयारियां नाकाफी साबित हो रही है और इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि CPA यानि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए। इस मामले कि पारदर्शी तरीके से जांच हो और केश CBI को सौंपा जाए।

10 सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी का गुस्सा दिल्ली तक फैल गया है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के मुताबिक मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी, इहबास, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान के डॉक्टर सुबह नौ बजे शुरू हुई हड़ताल में शामिल हैं। आरडीए के मुताबिक हड़ताल के दौरान सभी ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और वॉर्ड ड्यूटी बंद रहेगी, लेकिन आपातकालीन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चलती रहेंगी।

लेडी हार्डिंग में भी प्रदर्शन

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रही एक डॉक्टर ने कहा, ” एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर जो 36 घंटे से काम कर रही थी, अपनी ड्यूटी और डिनर पूरा करने के बाद, 2 बजे ऊपर चली गई, जहां अस्पताल में कोई सुरक्षा नहीं थी। यह घटना बहुत ही जघन्य और भयानक है। हम सभी कर्मचारियों, खासकर महिला डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए सुरक्षा की मांग करते हैं…”

क्या है मामला

पिछले दिनों कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थीं और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थीं। अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को अगर राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है, तो वे किसी अन्य जांच एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button