DELHI MCD ELECTION: मनोज तिवारी ने कसा केजरीवाल सरकार पर तंज, कहा- चुनाव दोबारा करवाना पड़ेगा

दिल्ली (Delhi) के यमुना विहार (Yamuna Vihar) इलाके में वोट देने पहुंचे मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है। वोट डालने के बाद मनोज तिवारी ने कहा, कि इस वार्ड में चुनाव दोबारा करवाना पड़ेगा। यहां करिबन 450 वोटर हैं, जो पिछले कई चुनाव से बीजेपी (BJP) को वोट देते रहे हैं। उनका वोट सीएम केजरीवाल ने काट दिया। ये दिल्ली सरकार (Delhi Government) काम है और मैंने इसकी अभी शिकायत की है। तिवारी ने सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) से सवाल किया, कि अगर वो एमसीडी (MCD) के चुनाव में जीत को लेकर इतने कॉन्फिडेंस हैं तो वोट क्यों काट दिया गया!
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का कहना है, कि उनके इलाके में बीजेपी (BJP) समर्थकों के सैकड़ों वोट काट दिए गए हैं। सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी का समर्थन करने वाले 450 वोटरों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। यह दिल्ली सरकार (Delhi Government) की एक बड़ी साजिश है। इसके खिलाफ वो शिकायत करेंगे और चुनाव को रद्द करके फिर से चुनाव कराने की अपील भी करेंगे।