टेक्नोलॉजी

Message Yourself: Whatsapp का दमदार फीचर, अब खुद को भेज सकेंगे मैसेज

व्हाट्सएप (Whatsapp) ने यूजर्स की सुविधा और यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स मैसेज योरसेल्फ (Message Yourself) को जारी कर दिया है। पहले इस फीचर को टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इसको ग्लोबली रोल आउट करने की घोषणा कर दी है। यह एक 1:1 चैट है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने जरूरी नोट्स, रिमाइंडर और डॉक्यूमेंट्स को इसमें सेव कर सकते हैं।

जानें Message Yourself फीचर्स के फायदे
मैसेज योरसेल्फ फीचर्स को मल्टी डिवाइस सपोर्ट के रूप में पेश किया गया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स जारी किया था। इस नए फीचर की मदद से आप To-do लिस्ट, शॉपिंग लिस्ट, नोट्स आदि संभाल कर रख सकते हैं और जरूरी नोट्स, रिमाइंडर और अपडेट याद रखने के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। व्हाट्सएप के नए फीचर में खुद से बात करने की सुविधा मिलती है।

मैसेज योरसेल्फ फीचर ऐसे करेगा काम
1. इस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करना है।
2. उसके बाद एप की स्क्रीन में लोअर राइट कॉर्नर के एक्सन बटन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद ऊपर की तरफ आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट दिखाई देगी। यहां नए अपडेट के बाद आपको आपका कॉन्टैक्ट दिखाई देने लगेगा।
4. इस कॉन्टैक्ट पर टैप करने के बाद आप चैट शुरू कर सकते हैं। आप खुद को मैसेज भेज पाएंगे।

Related Articles

Back to top button