देओल परिवार में किया गया नई बहु का ग्रैंड वेलकम, सनी देओल और बॉबी देओल ने किया प्यार भरा पोस्ट

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने बीते दिन यानी 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृषा अचार्या संग शादी कर ली है।
दृशा लाल जोड़े और करण सफ़ेद शेरवानी में काफी ही खूबसूरत नज़र आ रहे है। शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
पूरा देओल परिवार दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आया। एक के बाद एक सामने आ रहीं तस्वीरें और वीडियोज को फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है।
इसी बीच सनी देओल और बॉबी देओल ने बेटे और बहू की तस्वीरें पोस्ट कर प्यार भरा मैसेज लिखा। बहू के ग्रैंड वेलकम को देख फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे।सनी देओल ने दृषा अचार्या का फैमिली में स्वागत करते हुए एक प्यार भरा पोस्ट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, आज मुझे एक प्यारी सी बेटी मिली है। मेरे बच्चों तुम्हें आशीर्वाद। भगवान कृपा करें।’
वहीँ बॉबी देओल ने भी बहू दृश्या और कारन के साथ फोटोज पोस्ट कर लिखा ‘अब हमारे परिवार में एक बेटी होने का सौभाग्य मिला है … भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें।’
इन तस्वीरों में बॉबी देओल, उनकी पत्नी तान्या और बेटा आर्यमन न्यूली वेड कपल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में इनका प्यार देखते बन रहा है।