सात जन्मों के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-कियारा, कहा-“अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई”

फाइनली बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं। ‘शेरशाह’ की इस जोड़ी ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी की । पूरा देश उनकी ऑफिशियल शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और आखिरकार इस जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर दी है। कियारा और सिद्धार्थ अपन शादी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वहीं अब न्यूली वेड कपल की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे है।
सिद्धार्थ और कियारा ने अपने बिग डे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। साथ ही दोनों ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कि अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम अपनी आगे की जर्नी पर आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।”
बता दे कि कियारा ने अपने बिग डे पर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ बेबी पिंक और सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. वहीं सिद्धार्थ ने मनीष की डिजाइन की हुई गोल्डन शेरवानी पहनी थी। सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद अब उनके रिसेप्शन को लेकर भी जानकारियां सामने आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों 8 फरवरी को प्राइवेट जेट से दिल्ली आएंगे। यहां दोनों अपने करीबी रिश्तेदारों को 9 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी देंगे।