देशन्यूज़

हमले के कुछ घंटे पहले कश्मीर में थी दीपिका कक्कड़, कहा आतंकवादिओं का इतना बुरा हाल करो कि वो सरेआम तड़पें

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से चंद घंटे पहले एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कश्मीर में ही थे। खुशकिस्मती से वो वहां से समय रहते निकल आईं। पिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है, हैलो, आज बहुत दिनों बाद व्लॉग शूट कर रही हूं। पिछले दो-तीन दिनों से एक अलग सी मायूसी है। या कहते हैं न कि आप सोचने समझने की कैपेसिटी में नहीं रहते हो। जिस दिन हमने दिल्ली में लैंड किया उसके बाद धीरे-धीरे हमें पता चलने लगा। पहले हमें लगा कि कुछ छोटा से हुआ है, लेकिन फिर इस घटना की संजीदगी पता चली। पता नहीं इसे भयानक कहूं या पूरी तरह से दर्दनाक। पूरी तरह हिलाकर रख दिया है।

हमले के बारे में कब पता लगा

जिस दिन हम दिल्ली मैं लैंड किए हैं, लैंड करने के बाद धीरे-धीरे पता चलने लगा पहलगाम में ऐसा अटैक हुआ है। शुरुआत में मुझे ऐसा लहा कि छोटा-सा कुछ हुआ है, ऐसा लग रहा था। लेकिन जिस तरह से इस सिचुएशन की गंभीरता पता चली है। मतलब इतना भयानक कहूं या दर्दनाक। जो हादसा हुआ है पूरी तरह से हिला कर रख दिया है।

दीपिका कक्कड़ ने हमलावरों का बुरा हाल होने की दुआ की

मैं तो दिल से दुआ करती हूं कि जिस किसी ने भी ये किया है, एक तो जिन चार लोगों का स्केच सामने आया था वो, और इसके पीछे जो भी लोग हैं उन सबका बुरा हाल हो, इतना बुरा हाल हो, सबके सामने हो। जैसे आज ये बेचारी फैमिली तड़प रही हैं, वैसे ही वो तड़पें। हर एक दर्द को महसूस करें। दीपिका कक्कड़ ने आतंकवादियों के लिए कड़ी सजा की मांग की।

आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता

जो ये सब करता है वो किसी धर्म से ताल्लुक नहीं करता। वो इंसान गलत है। वो आतंकवादी है। और आतंकवादी का कोई ईमान नहीं होता। कोई धर्म नहीं होता। और इसीलिए मैं पूरे दिल से अब हर वक्त यही दुआ करूंगी कि जिस किसी ने भी ये किया है, हर उस गुनहगार को कड़ी से कड़ी सजा मिले। जिसने मासूम फैमिली के साथ ये किया है।

 

 

Related Articles

Back to top button