देशन्यूज़राज्य

होली पर जिन नमाजियों को दिक्‍कत है वह घर से तिरपाल पहनकर बाहर निकलें, यूपी के राज्‍य मंत्री रघुराज सिंह का बयान

योगी सरकार में राज्‍य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का होली और जुम्मे को लेकर विवादित बयान दिया है। राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा की होली पर रंग से बचना है तो तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें। जिन नमाजियों को दिक्‍कत है वह घर से तिरपाल पहनकर बाहर निकलें। उन्‍होंने कहा कि सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें।

उन्होंने कहा कि जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढंका जाता है और महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही नमाजी तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें। मुस्लिम मर्द तिरपाल का हिजाब पहनकर खुद को भी कवर कर लें. इससे उनकी टोपी भी नहीं भीगेगी. उन्‍होंने कहा कि, ऐसे में सफेद कपड़ों पर न तो गुलाल लगेगा न ही रंग. क्योंकि होली खेलने वाले यह नहीं देखते कि रंग उड़ने के बाद कहां और किस पर गिर रहा है?

इतना ही नहीं राज्‍य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि होली के उत्‍सव में बाधा बनने वालों के लिए तीन जगह और जहां वह जा सकते हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि वे या तो जेल में चले जाएं या प्रदेश छोड़ दें या यमराज के पास सूची में अपना नाम लिखवा दें। राज्‍यमंत्री रघुराज सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा राज्‍य मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने और राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा, पहली ईंट मैं ही रखूंगा।

 

 

 

Related Articles

Back to top button