गज़ब न्यूज़न्यूज़

23 साल की लड़की ने बनाया बाप की उम्र का बॉयफ्रेंड!

कहते हैं प्यार में न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन! अमेरिका के मिशिगन की एक लड़की निकोल भी प्यार की इसी परिभाषा में विश्वास करती हैं। निकोल ने हाल ही में अपने 57 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड माइकल के साथ अपनी पांचवीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। इस मौके पर उसने अपने पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिन्हें देखकर पहली नजर में कोई समझेगा कि बाप-बेटी की फोटो है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन दोनों की पिक्चर्स देखकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। किसी ने कमेंट्स में इस कपल को बधाई दी और किसी ने कहा निकोल पैसे के लिए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ हैं।

लोगों ने कहा यह बॉयफ्रेंड नहीं शुगर डैडी है

वैसे तो हर लड़की का सपना होता कि उसका लाइफ पार्टनर ऐसा हो जो उसे मैच करे। अपने हमउम्र पार्टनर के साथ रिलेशनशिप को मैनेज करना आसान हो जाता है। लोग अक्सर बेमेल रिश्ते को संदेह की नजर से देखते हैं कि प्यार है या कुछ और। निकोल और उनके ब्वॉयफ्रेंड के बारे में भी लोगों का कहना है कि लड़की ने पैसों के लिए शुगर डैडी बनाया है। जबकि निकोल का कहना है कि उन्हे माइकल से अच्छा बॉयफ्रेंड नहीं मिल सकता।
पैसो की बात को लेकर निकोल का कहना है कि उसका बॉयफ्रेंड उसकी सारी जरूरतें पूरी करता है। उसके लिए डिज़ाइनर कपड़े, प्लास्टिक सर्जरी, बोटॉक्स या फिर लिप फिलर्स लेने हों इस सभी के बिल माइकल ही पे करता है लेकिन यह रिश्ता सिर्फ प्यार के कारण है पैसो से इसका कोई लेना देना नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button