
बॉलीवुड में फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन जोर पकड़ रहा है और सनम तेरी कसम इस लहर पर सवार होने वाली लेटेस्ट फिल्म है। साल 2016 में रिलीज़ हुई हर्षवर्धन राणा और मावरा हुसैन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने अब सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। फरवरी यानी प्यार के महीने में आई इस रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। री-रिलीज होते ही फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग ली और महज तीन दिनों में हाईएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली।
सनम तेरी कसम की वापसी से नई फिल्मों के बिजनेस पर बुरा असर पड़ा है। हाल ही में रिलीज हुई ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’ जैसी फिल्में ‘सनम तेरी कसम’ के आगे टिक नहीं पाईं। पहले दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की लेकिन चौथे दिन मंडे (10 फरवरी) को फिल्म ने केवल 60 लाख की कलेक्शन की और इस तरह चार दिन में फिल्म की कमाई बस 6.75 करोड़ रही। लवयापा की बात करें तो लवयापा ने 10 फरवरी को 55 लाख की कलेक्शन की. इसके साथ चार दिन में फिल्म की कमाई 5.1 करोड़ रही।
महज चार दिन में हरी कमाई
सोमवार को फिल्म ने ₹1.5 करोड़ से ₹2.5 करोड़ के बीच की कमाई की। यह आंकड़ा मेकर्स के लिए बड़ी राहत और बड़ी खुशखबरी है। महज चार दिनों में फिल्म ने ₹16.75 करोड़ से ₹17.75 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है, जो 2016 के अपने लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज सुपरहिट री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। दर्शकों की भारी डिमांड को देखते हुए इसके स्क्रीन काउंट बढ़ने की भी संभावना है, जिससे आगे और ज्यादा कमाई हो सकती है।