Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे मिस्र के राष्ट्रपति, दो साल बाद विदेशी मेहमान होंगे शामिल

भारत (India) में इस बार के गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने बताया,कि गणतंत्र दिवस 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी (Abdel Fatah al sisi) विदेशी मेहमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ओर से अल-सीसी को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया। उन्हें यह निमंत्रण 16 अक्टूबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से सौंपा गया था।
बता दें कि इसी साल दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई है। पिछले महीने मिस्र यात्रा के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने राष्ट्रपति अल-सीसी से मुलाकात की थी। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, कि मिस्र को 2022-23 में जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है।