मनोरंजन

Tunisha Death: टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने की आत्महत्या, सेट के पंखे पर लटकी मिली लाश

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने महज 20 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है। वह सीरियल ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के’ को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम (Makeup Room) में मृत मिली थीं। अभिनेत्री (Actor) की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। मुंबई में शनिवार को टीवी सीरियल के सेट पर ही एक्ट्रेस ने मेकअप रूम में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। तुनिषा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सुसाइड का मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

तुनिषा की मौत ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है। इन सवालों के जवाब न सिर्फ उनके परिवार या दोस्त बल्कि आम जनता भी जानना चाहती है। 20 वर्षीय तुनिषा का आखिर मौत को गले लगाने के पीछे क्या कारण है? उन्होंने फांसी लगाने के लिए अपने को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम को ही क्यों चुना? इस तरह के कुछ सवाल तुनिषा की मौत के बाद से ही उठ रहे हैं, जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है।

तुनिषा की मौत पर उठे ये सवाल
 1. तुनिषा की मौत के बाद पुलिस द्वारा सेट पर मौजूद यूनिट के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला, कि एक्ट्रेस ने को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) के मेकअप रूम में आत्महत्या की है। जब शीजान अपना शॉट देकर मेकअप रूम में वापस आए, तो दरवाजा बंद था। उसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया, तो वह तुनिषा को देखकर दंग रह गए। ऐसे में सवाल उठता है कि तुनिषा ने आखिर सुसाइड करने के लिए शीजान के मेकअप रूम को ही क्यों चुना?

2. 20 साल की तुनिषा अली बाबा- दास्तान ए काबुल (Ali Baba – Dastan e Kabul) में लीड रोल निभा रही थीं और वह फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं। करियर के हिसाब से छोटी उम्र में भी वह काफी सक्सेस थीं। फिर उन्होंने सुसाइड का रास्ता क्यों अपनाया?

3. सेट पर शूटिंग चल रही थी और सेट पर काफी लोग भी मौजूद थे। ऐसे में तुनिषा को किसी ने आत्महत्या करते हुए देखा कैसे नहीं?

4. तुनिषा के बारे में पुलिस ने जितने भी लोगों से भी बात की। उनसे पता चला, कि वह हमेशा सेट पर मौज मस्ती करती रहती थीं। मौत से कुछ घंटों पहले भी तुनिषा ने अपना फोटो और एक वीडियो शेयर भी किया था। तो फिर कुछ घंटों बाद तुनिषा ने मौत को गले क्यों लगा लिया ?

Related Articles

Back to top button