Rishabh Pant Accident: भीषण हादसे के बाद चकनाचूर हुई ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार, शीशा तोड़कर निकाला गया बाहर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी का दिल्ली से देहरादून (Dehradun) जाने के रास्ते में एक्सीडेंट हो गया है। बीएमडब्ल्यू (BMW) कार रुड़की में डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में पंत को पीठ, सिर और पैर में चोटें आई हैं। हादसे के बाद कार में आग लग गई और कार पूरी तरह से जल गई है। हादसे के बाद गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड (Uttarakhand) लौट रहे थे। उसी दौरान रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई। हादसे की खबर सुनने के बाद से ही फैंस उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
पंत के सिर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई है। अभी भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पंत की गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी। कार डिवाइडर से टकराने के बाद रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंची। जिसके बाद उसमें आग लग गई। यह घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शुरुआत में पंत की हालत गंभीर थी, लेकिन अब धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हुआ है। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में शिफ्ट किया गया। यहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। सक्षम हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील नागर ने बताया, कि ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और माथे पर भी चोट आई है। जिसकी वजह से माथे पर कुछ टांके लगाए गए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें आगे के इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।