जानें सर्दियों में सांस छोड़ने पर क्यों निकलता है मुंह से धुंआ?

उत्तर भारत (India) के ज्यादातर हिस्से कड़ाके की ठंड (Cold) जारी है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अधिकांश स्थानों पर पारा 0 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। घने कोहरे (Fog) की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रही है। दिल्ली (Delhi) में भी ठंड का कहर जारी है। इस सर्दी के मौसम में जब लोग सांस छोड़ते हैं या मुंह से हवा भी निकालते हैं तो एक धुआं निकलता है। तो क्या आप जानते है कि आखिर ऐसा क्यों होता है।
जानें क्यों निकलता है धुंआ?
आपको पहले से ही पता होगा, कि जब आप सांस लेते हैं तो उस वक्त आपका शरीर आसपास के वातावरण से ऑक्सीजन को अवशोषित करता है। साथ ही जब आप सांस छोड़ते हैं तो आपके फेफड़े कार्बन डाइऑक्साइड को वापस वातावरण में छोड़ते हैं। हालांकि, आपकी सांस में कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) से अधिक नाइट्रोजन (Nitrogen), ऑक्सीजन (Oxygen) और आर्गन (Argon) होता है। जब आप सांस छोड़ते हैं, तो उस वक्त आपकी सांसों में नमी मौजूद होती है। इसकी वजह आपका मुंह और फेफड़े का नम होना हैं। प्रत्येक सांस छोड़ने में जल वाष्प के रूप में बाहर आता है। जो हमें धुआं लगता है।