Social Media: सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए बनाए कड़े कानून, 50 लाख का रखा जुर्माना

यदि आप भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। सरकार (Government) ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए एक नया कानून (New Law) बनाया है। जिसके तहत उनपर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। बता दें, कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वे होते हैं जिनके काफी फॉलोअर्स होते हैं और ये इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किसी न किसी प्रोडक्ट को प्रमोट भी करते हैं।
सरकार ने अब एक नया कानून बनाया है। यह सरकार ने पेड प्रमोशन और सोशल मीडिया पर भ्रामक विज्ञापन को रोकने के लिए बनाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का मार्केट 20 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2,800 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
यह नया नियम केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (SSPA) की ओर से बनाया गया है। नए नियम के अनुसार यदि कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किसी कंटेंट या प्रोडक्ट का प्रचार गलत या भ्रामक तरीके से करता है। तो उस पर इसके लिए 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि पहली गलती पर यह जुर्माना 10 लाख रुपये का है। लेकिन बार-बार गलती करने पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना देना होगा।
नए कानून के अनुसार यदि आप कोई कंटेंट को प्रमोट कर रहे हैं। तो आपको पहले बताना होगा, कि यह पेड है या नहीं। दरअसल, आम लोग यह नहीं समझ पाते है, कि यह पेड प्रमोशन (Paid Promotion) है या नहीं। उन्हें ऐसा लगता है कि यदि कोई बड़ा सेलिब्रिटी किसी चीज का प्रमोशन कर रहा है तो वह प्रोडक्ट सही ही होगा। यह कानून इन्फ्लुएंसर की जवाबदेही को तय करने के लिए बनाया गया है।