देश

BBC Documentary: डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर आर्ट फैकल्टी में हंगामा, प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने लिया हिरासत में

गुजरात के 2002 दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद अब और ज्यादा गर्म हो गया है। बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का विवाद जेएनयू व जामिया से चलकर अब दिल्ली यूनिवर्सिटी तक पहुंच गया है। एनएसयूआई केरला द्वारा आर्ट फैकल्टी में आज स्क्रीनिंग के लिए 4:00 बजे का समय दिया गया था। इसलिए कोई विवाद ना हो गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। लेकिन अब पुलिस ने धारा 144 भी लगा दी है। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी स्क्रीनिंग की बात आ रही सामने
शुक्रवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंबेडकर यूनिवर्सिटी से डॉक्यूमेंट्री के स्क्रीनिंग की बात सामने आई है। तभी विश्वविद्यालय प्रशासन ने वहां की बिजली ही काट दी है। फिर भी छात्र पहले से ही डाउनलोड की हुई डॉक्यूमेंट्री अपने फोन और लैपटॉप पर देख रहे हैं। साथ ही एबीवीपी छात्रों ने विरोध में तोड़फोड़ की।

Related Articles

Back to top button