Khelo India Youth Games: मध्यप्रदेश के आठ शहरों के साथ दिल्ली में भी होंगे इवेंट

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के चौथे संस्करण का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होना है। इसमें देश के छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। मध्य प्रदेश के आठ शहरों के अलावा दिल्ली (Delhi) में भी इवेंट होंगे। भोपाल (Bhopal) के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में 30 जनवरी को उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। 11 फरवरी को समापन समारोह भोपाल में ही होगा।
खेलों के आयोजन मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal), बालाघाट (Balaghat), ग्वालियर (Gwalior), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), महेश्वर (Maheshwar), मंडला (Mandla) और उज्जैन (Ujjain) में होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम में कुल 29 खेलों में अलग अलग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिनमें से एक खेल ट्रैक-साइक्लिंग का आयोजन दिल्ली में होगा। इनमें सबसे ज्यादा नौ खेलों की मेजबानी भोपाल को मिली है। दिल्ली के अलावा महेश्वर और बालाघाट ही दो ऐसी जगह है जिन्हें सिर्फ एक-एक खेलों की मेजबानी ही मिली है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल 11 खेलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव किया जाएगा। जिनमें एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, कबड्डी, योगासन और मलखंभ का प्रसारण किया जाना है।
शहर (City) खेलों का आयोजन ( Sports Event)
भोपाल (Bhopal) एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, कायाकिंग-केनोइंग, रिंग, वॉलीबॉल, जूडो, स्वीमिंग
बालाघाट (Balaghat) फुटबॉल (महिला)
ग्वालियर (Gwalior) बैडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक, कलारीपयट्टू
इंदौर (Indore) बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबॉल (पुरुष), टेनिस
जबलपुर (Jabalpur) तीरंदाजी, खो-खो, तलवारबाजी, रोड-साइकिलिंग
मंडला (Mandla) थांग-ता, गतका
उज्जैन (Ujjain) योगासन, मलखंब
महेश्वर (Maheshwar) सलालम
दिल्ली (Delhi) ट्रैक-साइकिलिंग