Ind Vs NZ 2ND T20: मैन ऑफ द मैच बनकर भी नाखुश दिखे सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर से मांगी माफी

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (Ind Vs NZ 2ND T20) का दूसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया है। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) का खिताब सूर्यकुमार यादव को मिला है। लेकिन मैच के बाद वह अपने खेल से ज्यादा ईमानदारी की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल मैच के दौरान कुछ ऐसी परिस्थितियां बनी थीं, जिसकी वजह वॉशिंगटन सुंदर ने अपना विकेट सूर्या के लिए कुर्बान कर दिया। सुंदर ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था लेकिन इस मैच में वह सिर्फ 10 रन ही बना सके।
वॉशिंगटन सुंदर से मांगी सूर्या ने माफी
दरअसल दोनों प्लेयर्स के बीच तालमेल नहीं बैठा था और वाशिंगटन सुंदर ने अपने सीनियर प्लेयर के लिए विकेट कुर्बान कर दी थी। सुंदर 9 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। सुंदर से माफी मांगते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर जिस तरह से आउट हुआ उसमें मेरी गलती थी और मुझे इसका दुख है।’
सूर्या ने आगे कहा, कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था। इस पिच पर बैटिंग करना इतना मुश्किल था, कि सिर्फ 100 रन बनाने में भारतीय टीम के पसीने छूट गए थे। मुकाबले के बाद मैच का फैसला 19.5 ओवर के बाद हुआ। सूर्या और सुंदर की अच्छी जम रही थी और फैंस को उम्मीद भी हो गई थी। लेकिन 15वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने रिवर्स स्वीप की कोशिश की। जिसके बाद गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू की अपील की थी, लेकिन फिर भी सूर्या रन के लिए भाग चुके थे। दूसरे छोर पर वॉशिंगटन सुंदर खड़े थे और इस स्थिति में सुंदर ने अपना विकेट कुर्बान कर दिया। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे एक्सपर्ट ने भी सुंदर की इस खेल भावना की जमकर तारीफ की थी।